बदरीनाथ हाईवे पर हादसा: मतदान के लिए गांव आ रहे लोगों का वाहन सड़क पर पलटा, पूर्व प्रधान की मौत, कई घायल
पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए पेरी गांव के कुछ लोग गांव आ रहे थे। इस दौरान पीपलकोटी के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
बदरीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। मतदान के लिए पेरी गांव आ रहे लोगों का वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में पेरी गांव के पूर्व प्रधान की मौत हो गई। जबकि नौ लोग घाय हैं।
जानकारी के अनुसार, नंदानगर के पेरी गांव के लोग बदरीनाथ में काम करते हैं। 28 जुलाई को पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए ये लोग गांव आ रहे थे। इस दौरान पीपलकोटी के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में चालक और नौ अन्य लोग सवार थे। हादसे में बलवन्त सिंह(52) पुत्र केदार सिंह की जान चली गई।
अन्य लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल गोपेश्वर ले जाया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
