Badrinath highway: पर्थाडीप में पांचवें दिन खुला हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू, हिल साइड पर अभी भी फैला मलबा
23 अगस्त को बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिससे हाईवे बंद हो गया था।
नंदप्रयाग के समीप भूस्खलन क्षेत्र पर्थाडीप में बदरीनाथ हाईवे आज पांचवे दिन खुला। हाईवे से मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। मंगलवार को हाईवे के खुलने पर चार दिनों से जगह-जगह फंसे ट्रक व ट्राले अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं।
हालांकि, यहां खतरा अभी भी बरकरार है। यहां करीब 40 मीटर हिस्से में मलबा फैला था जिसे हटाया गया। यह मलबा हिल साइड पर अभी भी पसरा है। बारिश होने पर मलबा फिर से हाईवे पर आ सकता है।
बता दें कि 23 अगस्त को बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिससे हाईवे बंद हो गया था। एनएचआईडीसीएल की टीम हाईवे से मलबा हटाने में जुटी थी लेकिन भूस्खलन क्षेत्र में पहाड़ी से बार-बार चीड़ के पेड़ और मलबा गिर रहा था।
जिसके चलते वाहनों को नंदप्रयाग से सैकोट गांव होते हुए कोठियालसैंण और उसके बाद बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब भेजा जा रहा था। यहां करीब सात किमी सैकोट सड़क यात्रा का वैकल्पिक मार्ग बना है। लेकिन यहां भी दबाव बढ़ने लगा था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें