बदरी-केदार में हुई बर्फबारी, हेमकुंड साहिब में भी जमी दो फीट बर्फ, पड़ रही कड़ाके की ठंड, तस्वीरें
हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्तूबर को बंद हो रहे हैं। इससे पहले ही हेमकुंड साहिब बर्फ से सराबोर हो गया है।
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ जम चुकी है जबकि बदरीनाथ के पीछे की पहाड़ियों पर बर्फबारी होने से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं केदारनाथ धाम में दूसरे दिन भी बर्फ गिरी। साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई।
हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर में करीब दो फीट तक बर्फ जम चुकी है। हेमकुंड साहिब का ट्रैक बर्फ से ढक चुका है, जिससे यहां श्रद्धालुओं को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस और एसडीआरएफ के जवान रास्ते पर तैनात रहे और यात्रियों को आवाजाही में मदद करते रहे। हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट 10 अक्तूबर को बंद हो रहे हैं। वहीं बदरीनाथ धाम में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही लेकिन जम नहीं पाई।
वहीं केदारनाथ धाम में मंगलवार को भी सुबह हल्की बर्फबारी हुई जबकि चोटियों पर बर्फ जमी है। मौसम विभाग के अलर्ट के कारण दो दिनों तक फूलों की घाटी बंद रही यहां भी घाटी बर्फ से लकदक हो गई है।
इस बार समय से पहले बर्फबारी होने से सीमांत क्षेत्र के गांव बर्फ से ढक गए हैं। ऐसे फसल को भी नुकसान होने की आशंका है। करीब 30 साल बाद ऐसा हुआ है जब अक्तूबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई है।
नीती घाटी के गमशाली, फरकिया, द्रोणागिरी, बाम्पा, मलारी सहित घाटी के अन्य गांवों में जमकर बर्फ गिरी है। नीती घाटी में खेतों में अनाज नहीं निकाला गया है। ऐसे में बर्फबारी से फसल को नुकसान होने की आशंका है। माणा और नीती की अग्रिम चौकियां बर्फ से ढक चुकी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
