उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी पर IMD का सामने आया बड़ा अपडेटउत्तराखंड में शुक्रवार से बारिश और बर्फबारी होगी। 3500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है।
दो दिन प्रदेश के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. बिक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहा।जानकी चट्टी में दो और तपोवन में .5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
अब शुक्रवार से मौसम में फिर बदलाव के आसार है। उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना है। गर्जना के साथ बारिश हो सकती है, वहीं 3500 मीटर से ऊपर बर्फबारी भी होगी। 26 और 27 मार्च को पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और मैदानों में मौसम शुष्क रहेगा।
धूप खिलने से बढ़ा तापमान मैदानों में गुरुवार को धूप खिलने से तापमान में बढ़ोत्तरी हो गई। दून का अधिकतम तापमान 27.9 पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 13.3 दर्ज किया गया। पंतनगर में 28.3, मुक्तेश्वर में 18.5, मसूरी में 13.5 और नई टिहरी में 18.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें