मौसम खराब, बदरीनाथ से लौट रहे हेलिकॉप्टर की मसूरी के स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग, छह लोग थे सवार
दोपहर बाद चार बजे के करीब स्कूल के मैदान में हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों से पता चला कि सभी रविवार को बदरीनाथ के दर्शन करने गए थे।
बदरीनाथ धाम से लौटते समय एक हेलिकॉप्टर को बारिश और घने कोहरे के कारण मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित छह लोग सवार थे, सभी लोग सुरक्षित हैं।
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक आकाश ग्रोवर ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद चार बजे के करीब स्कूल के मैदान में हेलिकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों से पता चला कि सभी रविवार को बदरीनाथ के दर्शन करने गए थे।
सोमवार को वापस देहरादून लौट रहे थे। मौसम खराब होने के कारण मसूरी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। देर शाम को सभी लोग स्कूल से चले गए लेकिन हेलिकॉप्टर स्कूल के मैदान में ही खड़ा है।
यात्रियों में कुछ लोग हरियाणा के करनाल और कुछ हैदराबाद के रहने वाले थे। सीओ मसूरी मनोज असवाल ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। सभी लोग सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
