बाबा तरसेम का हत्यारा पुलिस वाहन से सिपाही का पिस्टल लूट कर फरार कप्तान मणिकांत मिश्र मौके के लिए रवाना
हत्या का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, सिपाही की पिस्टल भी लूटी
उधम सिंह नगर – बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस उसे पंजाब के तरण तारण से गिरफ्तार कर उधम सिंह नगर ला रही थी, लेकिन रास्ते में वाहन का टायर फटने से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस स्थिति का फायदा उठाकर सरबजीत सिंह मौके से भाग निकला और एक सिपाही की पिस्टल भी लूट ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्र स्वयं मौके पर रवाना हो गए हैं। फरार आरोपी की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
कैसे हुआ फरार?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब पुलिस वाहन का टायर फटा, तो उसे ठीक करने के लिए वाहन रोका गया। इसी दौरान, हथकड़ी में बंधे सरबजीत सिंह ने सतर्कता से अपनी योजना को अंजाम दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी जब तक संभलते, तब तक वह एक सिपाही की पिस्टल छीनकर जंगल की ओर भाग चुका था।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
