बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड…हत्या के षडयंत्र में शामिल बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें नौ लोगों को पकड़ा जा चुका था।
डेरा कार सेवा श्रीनानकमत्ता के डेरा प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की हत्या के षडयंत्र में शामिल बदमाश बाबा अनूप सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अनूप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के नवाबगंज का रहने वाला है। इस हत्याकांड में अब तक 10 आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। जबकि, एक को पुलिस मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें नौ लोगों को पकड़ा जा चुका था।
आरोपियों में कुछ शूटर हैं और कई लोग षडयंत्र में शामिल हैं। वर्तमान में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच हत्याकांड में फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस और एसटीएफ भी जानकारियां जुटा रही थीं।
रामपुर का रहने वाला अनूप सिंह भी फरार आरोपियों में शामिल था। उसके ऊपर जिला पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी बाबा अनूप सिंह को पकड़ लिया गया है। वह वर्तमान में ऊधमसिंह नगर के गदरपुर में रह रहा था। आरोपी से इस हत्याकांड के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
