विकासनगर
आसन बैराज चैनल गेट पर चढ़ा विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप
बताते चलें शुक्रवार को आसन बैराज इंटेक के पास उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी जब एक विशालकाय अजगर पाॅवर हाउस के शक्ति नहर के इंटेक के चैनल गेट के उपरी हिस्से पर चढ़ गया जैसे ही उस पर पाॅवर हाउस के सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया तुरंत ही अजगर की सूचना टिमली रेंज के वन कर्मियों को दी गयी इस बीच मौके पर अजगर को देखने के लिये हुजुम उमड़ पड़ा
जो को आसन बैराज के चेनल गेट से लिपटा हुआ था मौके पर पहुँची टिमली रेंज की टीम ने सुरक्षा संसाधनों के साथ अजगर का रेस्क्यू शुरू किया सर्प मित्र आदिल मिर्जा को चैनल गेट के उपर चढ़ाया गया लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी अजगर का वहाँ से रेस्क्यू नहीं हो पा रहा था इस बीच अचानक अजगर शक्ति नहर में गिर गया जहाँ लंबी जद्दोजहद के बाद अजगर को पकड़ कर आसन बैराज से बाहर निकाला गया और उसे सुरक्षित कब्जे में लेते हुए टिमली रेंज के जंगल में छोड़ा गया अजगर को काबू करने के लिये दो लोगों को उसे पकड़ना पड़ा।
सर्प मित्र आदिल मिर्जा ने बताया की यह अजगर रोक पाइथन प्रजाति का है जिसका वजन लगभग 35 किलो है जो टिमली रेंज एवं राजाजी रिजर्व के जंगलों में पाया जाता है आदिल मिर्जा ने बताया की संभवतः आसन नदी के पानी में ही बह कर ये अजगर आया था जो चैनल गेट पर चढ़ गया बताया की चार घंटे के जटिल रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़ा जा सका।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें