अगले 24 घंटे में भारी बारिश का रेड अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें
मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।
उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहा। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने हिदायत देते हुए कहा कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाएं और आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।
भारी बारिश होने का पूर्वानुमान, डीएम सतर्क रहने को भेजा गया पत्र
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने बृहस्पतिवार को राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर (आरेंज अलर्ट), बागेश्वर और नैनीताल में शुक्रवार को आरेंज अलर्ट और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 16 को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना के चलते (आरेंज अलर्ट) व बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 17 अगस्त को बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में भारी से बारिश की संभावना के दृष्टिगत (आरेंज अलर्ट) और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में जिलों में सावधानियां बरती जाएं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
