अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में दोहरी व्यवस्था होगी खत्म, समान रूप से जोड़ी जाएगी कार्मिकों की सेवा
दुर्गम सेवा कार्मिक की एजुकेशन पोर्टल में अंकित की जाएगी। वहीं स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षकों को पांच साल तक अनिवार्य तबादलों से मुक्त रखा जाएगा।
प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के लिए दोहरी व्यवस्था खत्म होगी। सुगम क्षेत्र के विद्यालयों के कार्मिकों की सेवा समान रूप से सुगम क्षेत्र के रूप में जोड़ी जाएगी। वहीं, इन विद्यालयों में बिना स्क्रीनिंग परीक्षा पास किए पहले से कार्यरत शिक्षक अब तबादलों की जद में जाएंगे। जबकि स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर तैनात शिक्षक पांच साल तक अनिवार्य तबादलों से मुक्त रहेंगे।
प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के लिए बनी दोहरी व्यवस्था को खत्म किए जाने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए शासन और शिक्षा महानिदेशालय को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि कोई कार्मिक अटल उत्कृष्ट विद्यालय में चयन के बाद सुगम क्षेत्र के स्कूल में तैनाती पाते हैं, तो ऐसे कार्मिक की उस विद्यालय में की गई सुगम सेवा को सुगम सेवा मानते हुए जोड़ा जाएगा। जबकि वर्तमान में शासनादेश में यह व्यवस्था है कि चयन के बाद यदि कोई कार्मिक सुगम क्षेत्र के विद्यालय में तैनाती पाते हैं, तो उस विद्यालय में की गई उनकी सेवा को दुर्गम सेवा मानते हुए जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा दुर्गम स्कूल में उनकी एक साल की दुर्गम की सेवा को दो साल की दुर्गम सेवा माना जाएगा। दुर्गम सेवा कार्मिक की एजुकेशन पोर्टल में अंकित की जाएगी। वहीं स्क्रीनिंग परीक्षा पास कर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षकों को पांच साल तक अनिवार्य तबादलों से मुक्त रखा जाएगा। जबकि स्क्रीनिंग परीक्षा पास किए बिना पहले से इन विद्यालयों में तैनात शिक्षक व कर्मचारी अनिवार्य तबादलों की जद में आएगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
