– लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद आज राजस्व विभाग, वन विभाग एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हल्द्वानी के लमाचौड़ क्षेत्र के भाखड़ा रेंज के अंतर्गत प्लॉट नंबर 121 में अवैध तरीके से बनाए गए मंजार को जेसीबी लगा कर तोड़ा गया है,
एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश है, कि वन क्षेत्रों में अवैध तरीके से हुए निर्माणों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऐसे में आज राजस्व वन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लामाचौड़ क्षेत्र के भांखड़ा रेंज के 121 नंबर प्लॉट में अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया गया है।
हम आपको बता दें बीते दिनों पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे, कि वन आरक्षित क्षेत्रों में जो भी अवैध तरीके से निर्माण किए गए हैं, उनको चेक किया जाए, यदि वह अवैध है तो उनको ध्वस्त किया जाय, ऐसे में आज यह कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें