एशियन वूमेन चैंपियनशिप: चीन को हराकर भारत लौटी हॉकी खिलाड़ी मनीषा चौहान, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
हरिद्वार के श्यामपुर की बेटी मनीषा चौहान का एशियन वूमेन चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
हरिद्वार के श्यामपुर की बेटी मनीषा चौहान का एशियन वूमेन चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में चीन को हराकर गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। भारत की जीत पर गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में चीन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसमें मनीषा चौहान का भी अहम योगदान रहा है। गांव पहुंचने पर शिव मंदिर से लेकर उनके घर तक ग्रामीणों और परिजनों ने फूल-मालाओं के साथ मनीषा का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की धुन पर गांव के लोगों ने जमकर नृत्य किया।
मनीषा के पिता ज्ञान सिंह चौहान ने कहा ये हमारे लिए गर्व का क्षण है। मनीषा ने अपने प्रदर्शन से न केवल गांव बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है। हॉकी कोच बलविंद्र सिंह ने मनीषा कहा कि वंदना कटारिया के बाद मनीषा का चयन भारतीय हॉकी टीम में होने से हरिद्वार और प्रदेश का नाम ऊंचा हो रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें