करोड़पति हैं उत्तराखंड कांग्रेस के ये उम्मीदवार, पास में नहीं है कोई वाहनगणेश गोदियाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दिया।उत्तराखंड कांग्रेस के पौड़ी सीट से प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने नामांकन पत्र में 2,72,22,233 रुपए की चल-अचल व 1.20 लाख की पैतृक संपत्ति दर्शायी है। जबकि 2.80 लाख का सोना व बाजार में 57,20,666 रुपए कीमत की 20 नाली जमीन है।
2018-19 में नवी मुंबई में किशन इंटरप्राइजेज के साथ बाजार दर की करीब 1.75 करोड़ की साझेदारी है। उनके पास कोई वाहन नहीं है, जबकि 87 लाख की देनदारी है। वहीं गोदियाल की पत्नी सुनीता के पास 2,70,7,572 रुपये की चल अचल संपत्ति, 16 लाख की ज्वेलरी व 60 हजार व 2 लाख कीमत के दो वाहन हैं।
दौखा पहन नामांकन करने पहुंचे थे गोदियाल
राठ क्षेत्र निवासी गणेश गोदियाल राठ के प्राचीन व पारंपरिक वस्त्र दौखा (सदरी) पहन कर नामांकन करने पहुंचे थे। उनके साथ मौजूद केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत भी इसी रंग में रंगे नजर आए। गोदियाल के नामांकन व जनसभा के बीच चमोली जिले की नीति घाटी की कुछ महिलाएं भी अपने क्षेत्र के पारंपरिक वस्त्र पहनकर पहुंची थीं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें