Big breaking :-वर्ष 2025 की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ, परीक्षार्थियों का शुल्क जमा करने हेतु तिथिवार कार्यक्रम घोषित - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-वर्ष 2025 की हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ, परीक्षार्थियों का शुल्क जमा करने हेतु तिथिवार कार्यक्रम घोषित

वर्ष 2025 की हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट (संस्थागत / व्यक्तिगत) परीक्षा के आवेदन पत्र अग्रसारण के सम्बन्ध में।

 

वर्ष 2025 की हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा के आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है जिसका संस्थागत / व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का शुल्क जमा करने हेतु तिथिवार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आपके सुलभ सन्दर्भ हेतु पुनः शुल्क तिथिवार कार्यक्रम निम्नवत् है।

 

 

निर्धारित शुल्क के अग्रसारित कराने की अन्तिम तिथि साथ आवेदन-पत्र

8

विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन-पत्र अग्रसारित कराने की अन्तिम तिथि

31 जुलाई, 2024

14 अगस्त, 2024 24 अगस्त

31 जुलाई, 2024

14 अगस्त, 2024

नोट- (1) यदि विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित करने की तिथि को अवकाश अथवा बैंक अवकाश हो जिससे शुल्क जमा नहीं हो पा रहा है तो केवल अगले कार्य दिवस को शुल्क जमा कर आवेदन-पत्र अग्रसारित किये जा सकेंगे।

2- बोर्ड परीक्षा शुल्क, कोष-पत्र (Online Challan) द्वारा निम्न लेखा शीर्षक के अन्तर्गत जमा किया जायेगा। जिसकी मूल चालान रिपोर्ट जिसमें लेखा शीर्षक अंकित हो परिषद् कार्यालय को प्रेषित की जायेगी।

 

 

अकपत्र शुल्क ₹ 10.00 (दस रुपये) प्रति परीक्षार्थी है। अंकपत्र शुल्क में से ₹05.00 प्रति परीक्षार्थी प्रधानाचार्य अपने स्तर पर रोक लेंगे जिसका प्रयोग नामावली तथा संख्या सूचक चक्र बनाने एवं प्राप्तांक प्रदान करने की प्रक्रिया में डाक-व्यय तथा लेखन सामग्री आदि की मदों में व्यय हेतु किया जायेगा। शेष ₹ 05.00 प्रति परीक्षार्थी की दर से धनराशि कोषागार (Online Challan) में जमा करेंगे।

4- विद्यालय द्वारा शुल्क निर्धारित तिथि से पहले ही जमा कर दिया जाय। प्रायः देखा गया है कि कतिपय विद्यालय द्वारा शुल्क जमा करने हेतु अन्तिम तिथि तक प्रतीक्षा की जाती है जिस कारण विद्यालयों के ऑनलाइन चालान निर्धारित तिथि तक भी जमा नहीं हो पाते है। निर्धारित तिथि के उपरान्त जमा किये गये शुल्क को किसी भी दशा में स्वीकार नही किया जायेगा।

5- वे परीक्षार्थी जो वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण थे तथा उनके द्वारा सुधार परीक्षा में आवेदन किया गया है तो ऐसे परीक्षार्थियों के पुनः अनुत्तीर्ण होने की दशा में इनको वर्ष 2025 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु शुल्क का चालान लगाने के लिये सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित होने की तिथि से 10 दिन का समय दिया जायेगा। इसलिये उक्त से आच्छादित परीक्षार्थियों का चालान सुधार परीक्षा का परीक्षाफल घोषित होने से पूर्व कदापि न लगाया जाय।

हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2025 हेतु संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र अग्रसारण हेतु निर्देश-

वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा हेतु सत्र 2023-24 में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में छात्र/छात्राओं के पंजीकरण किये गये थे। वर्ष 2023-24 की कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के परीक्षा परिणाम एवं पूर्व में किये पंजीकरण में हुई त्रुटियों के निराकरण/संशोधन अथवा छात्र/छात्राओं के विद्यालय परिवर्तन के फलस्वरूप किये जाने वाले ऑनलाइन संशोधन एवं विलोपन (deletion) की प्रक्रिया हेतु पोर्टल दिनांक 10 जून 2024 से 15 जुलाई 2024 तक खोला गया था। इस अवधि में सभी विद्यालयों द्वारा परिषद के निर्देशानुसार अपने विद्यालय में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 में पंजीकृत छात्र/छात्राओं के विवरण में आवश्यक संशोधन एवं विलोपन (deletion) की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई होगी। इस प्रक्रिया के उपरान्त आपके विद्यालय में कक्षा 09 तथा कक्षा 11 में उत्तीर्ण छात्रों का विवरण कमशः हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 हेतु सुरक्षित हो गया है।

इस प्रक्रिया के उपरान्त अब आपके द्वारा उन नवीन छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित किये जाने हैं जिन्होंने आपके विद्यालय में सीधे कक्षा 10 अथवा कक्षा 11 (कृषि वर्ग भाग एक) अथवा कक्षा 12 में प्रवेश लिया है। ऐसे नवीन छात्रों के आवेदन केवल निम्नांकित स्थितियों में ही अग्रसारित किये जा सकते हैं :-

1- उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् से सम्बद्ध विद्यालय से अन्यत्र विद्यालय में स्थानान्तरित छात्र/छात्रा इस श्रेणी के अंतर्गत उन छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित किये जा सकेंगे जिन्होंने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् से संबद्ध किसी राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय से सत्र 2023-24 में कक्षा 09 अथवा कक्षा 11 में पंजीकृत होने के उपरान्त कक्षा 09 अथवा कक्षा 11 उत्तीर्ण की हो और वर्तमान सत्र में आपके विद्यालय में कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 में प्रवेश लिया हो।

2- उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की परिषदीय परीक्षा 2024 में हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र/छात्रा

इस श्रेणी के अंतर्गत उन छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित किये जा सकेंगे जिन्होंने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा 2024 में हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के

उपरान्त पुनः कक्षा 10/ कक्षा 12 में प्रवेश लिया है। इस श्रेणी में यह सुनिश्चित कर लें कि जो अनुत्तीर्ण छात्र परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2024 (प्रथम) में सम्मिलित हो रहे हैं उनसे वर्तमान में परीक्षा शुल्क न लिया जाय। उन्हें परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2024 (प्रथम) का परिणाम घोषित होने के उपरान्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क तथा प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र शुल्क जमा करने हेतु 10 दिन का समय परिषद् द्वारा प्रदान किया जायेगा।

 

 

– कक्षा ०७ अथवा कक्षा 11 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण छात्र/छात्रा

इस श्रेणी क अतर्गत उन छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित किये जा सकंग जिन्होंन कक्षা ওে সমবা कक्षा 11 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में उतीर्ण की है और वर्तमान सत्र में संस्थागत छात्र के रुप में आपके विद्यालय में कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 में प्रदेश लिया है।

4- अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्थानान्तरित छात्र/छात्रा-

इस श्रेणी के अंतर्गत उन छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित किये जा सकेंगे जिन्होंने किसी अन्य मान्यता प्राप्त बार्ड से कक्षा ०७/कक्षा 11 की परीक्षा उतीर्ण करन के उपरान्त अथवा कक्षा 10/ कक्षा 12 में अनुत्तीर्ण होने के उपरान्त आपक विद्यालय में कक्षा 10/ कक्षा 12 में प्रवेश लिया है।

5- वर्ष अंतराल (Gap Year) वाले छात्र

इस श्रेणी के अंतर्गत उन छात्र/छात्राओं के आवेदन अग्रसारित किये जा सकेंगे जिन्होंन सत्र 2023-24 से पूर्व क वर्षों में कक्षा 09/ कक्षा 11 की परीक्षा उत्तीर्ण की हा अथवा हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए ही और कतिपय कारणों से विद्यालय से बाहर रहने के उपरान्त वर्तमान सत्र में आपक विद्यालय में वर्तमान सत्र में आपक विद्यालय में कक्षा 10 कक्षा 12 में प्रवेश लिया हो।

6- इण्टरमीडिएट कृषि वर्ग (माग एक) प्रथम वर्ष में प्रदेशित छात्र-

इण्टरमीडिएट कृषि वर्ग (भाग एक) प्रथम वर्ष (कक्षा 11) की परीक्षा भी परिषद स्तर पर ही ली जाती

है। अतः इस कक्षा में प्रदशित छात्रों क आवदन भी अग्रसारित किय जायेंगे।

उपराक्त श्रणियों में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की परिषदीय परीक्षा 2024 में हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बार्ड स स्थानान्तरित छात्रा अथवा वर्ष अत्तराल (Gap

Year) बाल छात्रों को प्रवेश देने एवं आवेदनपत्र अग्रसारित करने से पूर्व निम्न प्राविधानों का अनुपालन सुनिश्चित कर लें कि

एसे छात्रों को, जो किसी मान्यता प्राप्त संस्था में संस्थागत परीक्षार्थी के रुप में दो बार अनुत्तीर्ण हो जाते

हैं. पुनः किसी संस्था में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। कक्षा 10 में विषय परिवर्तन की अनुमति कदापि नहीं दी जायेगी तथा परीक्षार्थी को उन्हीं विषयों से हाईस्कूल की परीक्षा में प्रस्तुत किया जा सकगा जिनसे उसने कक्षा 09 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

कक्षा 12 में एक ही वर्ग के अंतर्गत विषय या विषयों के परिवर्तन की अनुमति अथवा एक वर्ग से दूसरे वर्ग में विषय परिवर्तन की अनुमति कदापि नहीं दी जायगी तथा परीक्षार्थी का उन्हीं विषयों अथवा विषय वर्ग से इण्टरमीडिएट की परीक्षा में प्रस्तुत किया जा सकेगा जिनसे उसने कक्षा 11 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

ン पंजीकरण शुल्क उपरोक्त श्रेणियों में से निम्न श्रेणियों के परीक्षार्थियों से पंजीकरण शुल्क रु० 10/- मात्र भी लिया जायेगा-

श्रेणी 3 कक्षा ०७ अथवा कक्षा 11 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रुप में उत्तीर्ण छात्र।

श्रेणी 4- अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्थानान्तरित छात्र ।

श्रेणी 5 वर्ष अतराल (Gap Year) वाले छात्र।

श्रेणी 6- इण्टरमीडिएट कृषि वर्ग (भाग एक) प्रथम वर्ष।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश एवं तिथिवार कार्यक्रम पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।

व्यक्तिगत परीक्षार्थियों हेतु-

वर्ष 2025 की परिषदीय परीक्षा हेतु व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन के साथ-साथ आई०सी०आर० के माध्यम से भी भरे जायेंगे। परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन होने के उपरान्त निम्न क्रमानुसार परिषद कार्यालय को प्रेषित किये जायेंगे।

(1) विद्यालय द्वारा सर्वप्रथम आई०सी०आर० आवेदन पत्र पूर्ण कराकर परीक्षार्थी का विवरण ऑनलाइन होने के उपरान्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की ऑनलाइन नामावली का प्रिंट प्राप्त किया जायेगा।

 

 

कक्षा 10 कक्षा 12 के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आई०सी०आर० आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रपत्र परिषद् कार्यालय को प्रेषित किये जायेंगे।

हाईस्कूल परीक्षा (व्यक्तिगत)-

1. कोष पत्र (चालान) मूल रूप में।

2. कक्षा 9 उत्तीर्ण अथवा कक्षा 10 अनुत्तीर्ण अंकपत्र/प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति।

3. स्थानान्तण प्रमाण पत्र की सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित प्रति-मूल में।

4. पंजीकरण प्रमाण पत्र।

5. विनियम के अन्तर्गत आवेदन करने वाले परीक्षार्थी कक्षा 10 उत्तीर्ण अंकपत्र/प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति के साथ विनियम के अन्तर्गत आवेदित विषयों में कक्षा 9 उत्तीर्ण अंकपत्र की प्रमाणित प्रति।

उक्त के अतिरिक्त परिषदीय परीक्षा 2025 हेतु परिषद् के विनियम में निम्नांकित परिवर्तन किये गये है।

1. ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने कक्षा 8 उत्तीर्ण करने के उपरान्त मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एन०सी०वी०टी०) द्वारा जारी व्यवसायिक प्रमाण पत्र (एन०टी०सी०) अथवा राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् (एस०सी०वी०टी०) उत्तराखण्ड द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा-10) की परीक्षा में केवल हिन्दी विषय में व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।

इण्टर परीक्षा (व्यक्तिगत)-

1. कोष पत्र (चालान) मूल रूप में।

2. कक्षा 11 उत्तीर्ण अथवा कक्षा 12 अनुत्तीर्ण अंकपत्र/प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति।

3. स्थानान्तण प्रमाण पत्र की सक्षम अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित प्रति-मूल में।

4. पंजीकरण प्रमाण पत्र।

6. विनियम के अन्तर्गत आवेदन करने वाले परीक्षार्थी कक्षा 12 उत्तीर्ण अंकपत्र / प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति के साथ विनियम के अन्तर्गत आवेदित विषयों में कक्षा 11 उत्तीर्ण अंकपत्र की प्रमाणित प्रति।

उक्त के अतिरिक्त परिषदीय परीक्षा 2025 हेतु परिषद् के विनियम में निम्नांकित परिवर्तन किये गये है।

1. ऐसे छात्र-छात्रायें जिन्होंने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की कक्षा-10 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से दो वर्षीय या उससे अधिक अवधि का औद्योगिक प्रशिक्षण पूर्ण कर राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एन०सी०वी०टी०) द्वारा जारी व्यवसायिक प्रमाण पत्र (एन०टी०सी०) अथवा राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (एस०सी०वी०टी०) उत्तराखण्ड द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर नैनीताल द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट (कक्षा-12) की परीक्षा में केवल हिन्दी विषय में व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।

आपसे अनुरोध है कि उक्तवत् निर्देशों को अपने स्तर से जनपद के समस्त सम्बन्धित विद्यालयों को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top