*सूबे के 19 प्राथमिक विद्यालयों की बदलेगी सूरतः डाॅ. धन सिंह रावत*
*निर्माण व मरम्मत कार्यों के लिये 4 करोड की धनराशि मंजूर*
देहरादून
सूबे के प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत 19 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूरत बदली नजर आयेगी। इन विद्यालयों के भवनों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिये रू0 4 करोड़ से अधिक की धनराशि मंजूर कर दी है। इसके साथ ही निर्माण कार्य के लिये कार्यदायी संस्था भी नामित कर दी गई है। इस संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से आदेश जारी कर दिये जायेंगे।
सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में अवस्थापना संरचना व भौतिक संसाधनों को मजबूत करने में जुटी है, ताकि प्राथमिक विद्यालयों को सुविधा सम्पन्ना बनाया जा सके। इसी कड़ी में सरकार ने प्रदेश के पांच जनपदों के 19 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवन पुनर्निर्माण, मरम्मत एवं कक्षा-कक्ष इत्यादि निर्माण कार्यों के लिये रू0 4 करोड़ 12 लाख की धनराशि मंजूर कर दी है। जिसमें पिथौरागढ़ जनपद के 5 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पौड़ी गढ़वाल के 10, ऊधमसिंह नगर 2 तथा रूद्रप्रयाग व अल्मोड़ा जनपद के 1-1 प्राथमिक विद्यालय शामिल है। जिनमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय चैड़ाग्राम पिथौरागढ़ में निर्माण कार्य हेतु रू0 14.12 लाख, तिलढुकरी को 23.50 लाख, गोलमानू 11.50 लाख, कुनिया 15.40 लाख तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोराबंुगा में निर्माण कार्य हेतु 28 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पौड़ी जनपद के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुनियाल व प्राथमिक विद्यालय मोली में कक्षा-कक्ष, प्राधानाध्यापक कक्ष इत्यादि के लिये 16.53-16.53 लाख, प्राथमिक विद्यालय मलाऊं 21.87 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किमोली 25.56, जबारोली 22.83, चोपड़ा 27.88, पल्ली 26.13, तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बणगांव, प्राथमिक विद्यालय बणगांव तथा टांडियू में विभिन्न निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों के लिये 25.10-25.10 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। जबकि ऊधमसिंह नगर जनपद में राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय सडासडिया में निर्माण कार्य हेतु 17.01 लाख तथा राजकीय आर्दश प्राथमिक विद्यालय चन्देली थारूपट्टी में मरम्मत एवं बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिये 23.44 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। रूदप्रयाग जिले के खण्डानऊ प्राथमिक विद्यालय के लिये 33.96 लाख तथा अल्मोड़ा जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लामासिंह के लिये 13.23 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। विभागीय मंत्री ने बताया कि इन प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत एवं निर्माण कार्य के लिये राज्य सेक्टर के वृहद निर्माण मद से धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही पेयजल निगम तथा ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इस संबंध में शीघ्र ही शासन स्तर से आदेश जारी कर दिये जायेंगे। डा. रावत ने बताया कि उक्त प्राथमिक विद्यालयों में निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जायेगा ताकि समय पर विद्यालयों के भवनों की मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण हो सके और छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
*बाॅक्स*
*देहरादून जिले के तीन प्राथमिक विद्यालयों का होगा कायाकल्प*
देहरादून जनपद के रायपुर ब्लाॅक अंतर्गत तीन राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के मरम्मत कार्यों के रू0 69.16 लाख के आंगणन को विद्यालय शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने मंजूरी दे ही है। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुनवाला-2 में मरम्मत कार्य हेतु रू0 12.97 लाख, आराघर-2 के लिये 22.52 लाख तथा राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय आराघर धर्मपुर में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये रू0 33.67 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। इसके साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था चयनित किया गया है। शीघ्र ही इस संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिये जायेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





