*ANTF देहरादून की टीम ने चलाया नशा मुक्ति केंद्रों पर आकस्मिक चैकिंग अभियान।*
*02 नशा मुक्ति केंद्रों पर अनियमितता मिलने पर उनका पुलिस एक्ट में किया चालान*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक: 17-02-24 को एएनटीएफ देहरादून की टीम द्वारा थाना बसन्त विहार तथा कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार नशा मुक्ति केंद्रों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।
साथ ही नशा मुक्ति केन्द्रों में दाखिल मरीजों की कॉउंसलिंग करते हुए उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी, साथ ही उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर दो नशा मुक्ति केंद्रों *नई सुबह व जीवन संजीवनी* के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उनका 10-10 हजार रू0 के चालान किया गया।
*चैकिंग टीम (एएनटीएफ)*
1- उप निरीक्षक दीपक मैठानी
2- उप निरीक्षक प्रेरणा चौधरी
3- मुख्य आरक्षी गौरव चौधरी
4- आरक्षी मोहित
5- आरक्षी मनोज
6- आरक्षी अहसान
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें