ऑप्टो इलैक्ट्रौनिक्स फ़ैक्ट्री कर्मचारी यूनियन इन्टक देहरादून के वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक चुनाव दिनांक 8 जून 2024 को सम्पन्न हुए । 29 अप्रैल 2024 को कर्मचारी यूनियन इन्टक के प्रधान नीरज कान्त त्यागी की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन किया गया यूनियन के प्रधान नीरज कान्त त्यागी जी ने वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने की घोषणा की ओर नई कार्यकारिणी के गठन की अग्रिम कार्रवाई के लिए आदेश किया सभा की बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव समिति का गठन
किया गया चुनाव समिति में दिग्विजय सिंह जी अध्यक्ष, मोहम्मद जूबेर खां सचिव , राम नगीना राम सह सचिव,मनोज महरोत्रा , तेलू राम, ए.के.सिंह,सतीश बालियान व डी.एस.राना सदस्य बनाए गए जिसमें चुनाव समिति ने चुनाव कार्यक्रम बनाया चुनाव कार्यक्रम में मतदाताओं की सूची का प्रकाशन 31मई 2024 से शुरू करते हुए आपत्तियों का निपटारा, नामांकन पत्रों का वितरण, नामांकन भरने की तिथि, नाम वापिस लेने की अन्तिम तिथि, चुनाव चिन्ह आवंटन, मतदान तिथि-08 जून 2024 मतदान के बाद मतगणना व चुनें हुए प्रत्याशीयों की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष – मनोज कुमार पुण्डीर उप-प्रधान-सौरभ, उप-प्रधान-नरेंद्र सिंह महामंत्री-नीरज कान्त त्यागी, संयुक्त मन्त्री- नितिश सैनी, संगठन मंत्री-अमित चौहान, संगठन मंत्री- राहुल चौहान व कोषाध्यक्ष- गौरव शर्मा पर निर्विरोध निर्वाचित हुए । नवनिर्वाचित महामन्त्री नीरज कान्त त्यागी ने पूरी चुनाव समिति के साथ-साथ ओ.एल.एफ.के सभी साथियों को नई कार्यकारिणी के गठन के लिए धन्यवाद दिया ओर अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ कर्मचारियों के हित में कार्य करने दृढ़ संकल्प लिया ।
मज़दूरों के गाँधी इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी संजीवा रेड्डी जी ,नेशनल डिफ़ेंस वर्कर फ़ेडरेशन अध्यक्ष वअंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सदस्य श्री अशोक सिंह जी व उत्तराखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट जी के परचिन्हों पर चलते हुए यूनियन को मज़बूत करने पर बल दिया । ओर ऑप्टो इलेक्ट्रोनिक्स फ़ैक्ट्री प्रबंधन से आपसी तालमेल या संघर्ष करके कर्मचारी हित में काम कराने के लिए कटिबद्धता का वचन लिया हैं ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें