अंकिता भंडारी मामला…उर्मिला सनावर ने एसआईटी को नहीं सौंपा मोबाइल, बताया तबीयत खराब है
पिछले सप्ताह एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से हरिद्वार में करीब सवा छह घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान वीडियो के स्रोत, उसके प्रसार और डिजिटल साक्ष्यों को लेकर कई अहम सवाल किए गए थे। इसी क्रम में आज उर्मिला सनावर को एसआईटी के सामने मोबाइल जमा करना था।
.अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद जांच के घेरे में आई उर्मिला सनावर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। स्वास्थ्य खराब होने से वह अपना मोबाइल विशेष जांच टीम (एसआईटी) को नहीं सौंप सकीं। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा कर बीमारी की जानकारी दी और कहा है कि चिकित्सकों की सलाह पर वह फिलहाल उपचाराधीन है।
पिछले सप्ताह एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से हरिद्वार में करीब सवा छह घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान वीडियो के स्रोत, उसके प्रसार और डिजिटल साक्ष्यों को लेकर कई अहम सवाल किए गए थे। इसी क्रम में एसआईटी ने उर्मिला का मोबाइल जांच के लिए मांगा था, ताकि उसमें मौजूद डाटा की तकनीकी और फॉरेंसिक पड़ताल की जा सके। जांच एजेंसी का मानना है कि वीडियो से जुड़े महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत मोबाइल में सुरक्षित हो सकते हैं
एसआईटी से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह नियमों और प्रक्रिया के तहत की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति की तबीयत खराब है तो उसे नियमानुसार समय दिया जाता है, लेकिन जांच से कोई समझौता नहीं होगा। जरूरत पड़ने पर उर्मिला को दोबारा तलब किया जाएगा और मोबाइल सहित सभी डिजिटल साक्ष्य जुटाए जाएंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





