Dehradun News: पदोन्नति न होने से नाराज शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनीबीते दो साल से जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पदों पर पदोन्नति न होने से गुस्साए शिक्षकों ने फिर आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा, अगर छह अगस्त तक मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आठ अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
इस संबंध में शनिवार को उत्तराखंड जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चौहान ने कहा, पदोन्नति के लिए बीते दो साल से शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर 21 जनवरी और 10 मार्च को मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया था।
इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से पदोन्नति के संबंध में निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद अभी तक पदोन्नति नहीं की गई है। इससे शिक्षकों में भारी रोष है। इस दौरान संघ के जिला महामंत्री सूरजचंद्र मंद्रवाल, कनकलता सेमवाल, देवेंद्र सिंघवाल, नफीस अहमद, पूनम भटनागर, विपिन मेहता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें