लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास सड़क पर हाथी की चहलकदमी, वाहनों के थमे पहिए
लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप एक बार फिर हाथी चहलकदमी करता हुआ नजर आया। इस क्षेत्र में लगातार हाथी की आवाजाही दिखाई देती है।
कुछ समय पूर्व भी अचानक हाथी को देखकर वाहन चालकों में भगदड़ मच गई थी जिसमें की कृषि अधिकारी भी चोटिल हो गए थे। लगातार हाथी की आवाजाही वाले क्षेत्र में टोल प्लाजा बनाए जाने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप एक बार फिर हाथी चहलकदमी करता हुआ नजर आया। जिसके कारण मार्ग से गुजर रहे वाहनों के पहिए कुछ देर के लिए थम गए। यह घटनाक्रम शनिवार प्रात 5:30 बजे का है। जब हाथी जंगल के एक छोर से निकलकर दूसरे छोर में जाने के लिए हरिद्वार- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप दिखाई दिया। हाथी को देखकर मार्ग पर जा रहे वाहन कुछ देर के लिए रुक गए। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।
क्षेत्र में हमेशा रहती है हाथियों की चहलकदमी
इस क्षेत्र में लगातार हाथी की आवाजाही दिखाई देती है। कुछ समय पूर्व भी अचानक हाथी को देखकर वाहन चालकों में भगदड़ मच गई थी, जिसमें की कृषि अधिकारी भी चोटिल हो गए थे। लगातार हाथी की आवाजाही वाले क्षेत्र में टोल प्लाजा बनाए जाने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।स्थानीय ग्रामीण भारत गुप्ता ने वन विभाग से हाथियों की आवाजाही के लिए इस क्षेत्र में हाथी कारिडोर बनाने की मांग की है। जिससे की वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही हो सके।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
