महिला को सम्माेहित कर ठगने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार, आठ लाख से अधिक के जेवर बरामद, जेल भेजा
महिला को सम्माेहित कर ठगने वाले गिरोह का एक आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप से आठ लाख से अधिक के जेवर बरामद हुए हैं।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक की मां को सम्मोहित कर लाखों के जेवर ठगने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब 8.5 लाख रुपये मूल्य के सोने के दो कंगन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि 11 नवंबर को शिवालिक नगर निवासी आशुतोष सोनी ने तहरीर दी थी कि उनकी मां सुमित्रा सोनी मंदिर जाने के लिए घर से निकली थीं। घर से लगभग 100 मीटर दूर 3-4 अज्ञात लोग उन्हें मिले और बातों में उलझाकर सम्मोहित कर लिया। इसके बाद उनसे सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पुराने अपराधियों के रिकॉर्ड भी खंगाले गए
एसपी ने बताया कि 15 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर आर्मी ग्राउंड से कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल सवार एक आरोपी अब्दुल गफ्फार निवासी शाहीपुर, किठौर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गफ्फार सोने के कंगन बेचने ज्वालापुर जा रहा था। बरामद कंगनों को बेचने के लिए पहले उसने मेरठ और मुजफ्फरनगर में भी कई स्थानों पर कोशिश की थी लेकिन बिल न होने और कंगन पिचके होने के कारण सुनारों ने खरीदने से इनकार कर दिया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह अपने साथी दिलशाद उर्फ बॉबी, मुजाहिद और गुलजार के साथ दो बाइकों से हरिद्वार आया था। चारों ने मिलकर शिवालिक नगर में घटना को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





