*दून पुलिस की पैनी नज़रों से नहीं बच पाएगा कोई भी अपराधी*
*बैंक से लाखों रुपये की धोखा धड़ी करने वाला एक अभियुक्त इंदौर से गिरफ़्तार*
*फ़्लैट के नाम पर बैंक से लोन लेकर, किसी अन्य को फ़्लैट बेचने तथा लोन का पैसा अभियुक्त ने बैंक को नहीं लौटाया था वापस*
*इसी मामले में पूर्व में 05 अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ़्तार*
*कोतवाली नगर*
दिनांक 17-3-2023 को श्री विजय भूषण पाण्डेय (SBI बैंक द्वारा अधिकृत अधिवक्ता ) द्वारा S A BUILTECH कम्पनी के खिलाफ बैंक में बंधक फ्लैट को दोबारा बेचने तथा बैंक से 37 लाख का लोन वापस न करने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 109/23 धारा 406,420,467,468,471,120B भा.द.वि. पंजीकृत कराया गया था,
दिनाँक 19.12.23 को अभियुक्त को थाना बाणगंगा इंदौर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। इसमें 5 अभियुक्त पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्त*-
शिवराज सिंह कुशवाह पुत्र रामपाल सिंग कुशवाह निवासी 178 प्रतापपुरा थाना नलखेड़ा जिला आगरमालवा मध्य प्रदेश उम्र-46 वर्ष
*पुलिस टीम-*
(1)उ0नि0 अनिल कुमार
(2)कॉ0 901 अजय कुमार
(3) का0 1031 अजय कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें