दिवाली की खुशियों के बीच तेज रफ्तार से बुझा घर का चिराग, गलत दिशा से आई कार ने किशोर को रौंदा
हरियाणा के करनाल का रहने वाला अंशुल कंबोज कॉलेज से मांडूवाला की तरफ जा रहा था। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर से रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बची।
शहर में तेज रफ्तार के कहर के चलते एक घर का चिराग बुझ गया और दो अन्य हादसों में युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रेमनगर थानाक्षेत्र की मांडूवाला रोड फिर खौफनाक साबित हुआ। वनवे रोड पर गलत दिशा में चल रही एक कार ने बाइक सवार 17 वर्षीय किशोर को रौंद दिया जिसकी बृहस्पतिवार को सुभारती अस्पताल में मौत हो गई।
किशोर हरियाणा का रहने वाला था। मांडूवाला के पास एक हॉस्टल में रहता था और प्राइवेट काम कर रहा था। हादसा 14 अक्तूबर को हुआ था। प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि शाम करीब 5.30 बजे हरियाणा के करनाल का रहने वाला अंशुल कंबोज डॉल्फिन कॉलेज की ओर से मांडूवाला की तरफ जा रहा था। अचानक मांडूवाला की तरफ से आ रही एक कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर से रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बची। उसके मामा संदीप चौहान के बयान पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है
लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज
वहीं, क्लमेंटटाउन में 14 अक्तूबर को टर्नर रोड लेन नंबर-7 पर एक कार ने बाइक सवार सावन थापा को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि घायल के भाई मधुसूदन थापा की तहरीर पर बृहस्पतिवार को अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पटेलनगर में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मनप्रीत नामक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि घटना दो अक्तूबर को देहराखास में काली मंदिर के पास घटी। कार चालक अयान के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है
मांडूवाला रोड पर सुरक्षा उपाय की मांग
सुद्धोवाला और मांडूवाला के बीच वनवे रोड पर लगातार हादसे होने से स्थानीय लोगों में डर है। स्थानीय निवासी पंकज भट्ट का कहना है कि इस एक लेन की सड़क पर तेज रफ्तार और ड्रंक एंड ड्राइव के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। करीब नौ माह पहले मांडूवाला रोड पर ही एक बच्चे की मौत हो गई थी। आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। रोड पर गहरे गड्ढ़े होने के कारण भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
