भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०९० के सचेत, National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 31 अगरत, 2025 को जारी अद्यतन मौसम फॉरकास्ट के अनुसार दिनांक ०1 सित्र, 2025 को जनपद देहरादन ें कहीं-कहीं मारी बर्ष होने के साथ कछ सथानो में भारी वर्ष से बहत भारी वषा [गर्जन केसाथ आकारीय विजली चमकने [ वर्षा के अति तीत्र सते अत्ंत तीवर दौर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समसत षेत्रें मेंम्यम से भारी र्ां के दृष्टिगत संवदनशील खथलों मँ भूसखलन/ लरित बाढढ़ की समभावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के क्षाभ से 2 तक संचालित समरत शैक्षणिक संरथाओं और आंगनबाडी केन्दोंमें दिनांक 01.092025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय,/ गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 01.09. 2025 कोस बन्द रहेंगे। मुख्य शि्ा अधिकारी ‘देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को नि्ेशित किया जाता है । कि उपरोक्त समसत रैौक्षणिक संरथाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रं ें उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिशिचित करायेंगे। यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र/ छात्राओं अपितु विद्यालय के अब्यापकों / कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू होगा। तदनुसार अनुपालन सुनिरिचित हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
