*जनपद अल्मोड़ा: सिरकोट नामक स्थान पर गहरी खाई में गिरी कार, SDRF ने घायल को पहुंचाया अस्पताल*
आज दिनांक 05 दिसंबर 2025 को प्रातः लगभग 7.35 बजे जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कपड़खान से पहले सिरकोट नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन रात्रि में ही दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। वाहन लॉक होने के कारण वाहन चालक अंदर ही फंसा हुआ था।
SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर कटर की सहायता से वाहन को काटकर चालक को घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकाला गया। तत्पश्चात घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार हेतु बेस अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया।
घायल व्यक्ति—
सागर वर्मा S/O श्री कुमार वर्मा

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





