पहाड़गंज में खाना खाकर टहल रहे युवकों के दो गुटों में मारपीट, फायरिंग और चाकू से हमले का आरोप
रुद्रपुर के पहाड़गंज में खाना खाने के बाद टहल रहे युवकों के दो गुटों में मारपीट हो गई। एक गुट ने तमंचे से फायरिंग का आरोप लगाया तो दूसरे ने चाकू से हमले का। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहाड़गंज में खाना खाकर टहल रहे युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान जहां एक पक्ष ने पांच लोगों पर लाठी डंडों से हमला कर तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट कर चाकू से वार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पहाड़गंज निवासी सद्दाम पुत्र शरीफ ने बताया कि 16 मई की रात 11 बजे वह खाना खाकर अपने दोस्त संदीप, मोहित के साथ टहल रहा था। इसी बीच पहाड़गंज निवासी विशाल, सौरभ, विपिन, पलविंदर और रम्पुरा निवासी प्रिंस वहां आ गए।
आरोप है कि उन्होंने उन पर लोहे की राड और लाठी डंडों से हमला कर दिया। यही नहीं आरोपियों ने उन पर तमंचे से फायर भी किया। शोर शराबा और फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए
इधर, पहाड़गंज निवासी सौरभ पुत्र इंद्रपाल ने बताया कि 16 मई की रात साढ़े 11 बजे वह खाना खाकर टहल रहा था। वहां पर पहाड़गंज निवासी संदीप, सद्दाम और मोहित आ गए और उस पर लाठी डंडों से हमला किया।
इस दौरान सद्दाम ने उस पर चाकू से वार किया, जिसके बाद वह उसे पहाड़गंज ढाल से नीचे की ओर जबरन ले गए। जहां से वह अपनी जान बचाकर भागा।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत की है। जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
