कांग्रेस नेता के पुत्र ने एक लाख की कीमत के कोट की ड्राईक्लीनिंग में लापरवाही का आरोप लगाते दुकानदार से की मारपीट, सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
उधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रूद्रपुर के मैट्रोपोलिस मॉल में स्थित एक ड्राईक्लीनिंग के प्रतिष्ठान पर महंगे कोट की धुलाई को लेकर बखेड़ा हो गया। आरोप है कि कार सवार कुछ लोगों ने मैनेजर के साथ मारपीट की और मोबाइल लैपटॉप सहित मैनेजर को अगवा कर ले गये।
जानकारी के अनुसार मैट्रोपोलिस मॉल में स्थित ड्राईक्लीनिंग के प्रतिष्ठान में बखेड़ा हो गया। कार सवार कुछ लोग प्रतिष्ठान में आये और एक लाख की कीमत के कोट की ड्राईक्लीनिंग में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। दुकान स्वामी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शक्ति विहार निवासी तरूण शर्मा ने सफेद रंग का एक कोर्ट ड्राईक्लीनिंग के लिए दिया था। आज उसे लेने तरूण शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ आया और कहने लगा कि सफेद कोट को पीला कर दिया है। इसी बात को लेकर उक्त लोग हंगामा करने लगे और मैनेजर के साथ मारपीट शुरू कर दी। उक्त लोग मैनेजर को अपने साथ ले गये साथ ही लैपटॉप,मोबाइल भी अपने साथ ले गये। बताया जा रहा है कि तरूण शर्मा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा का पुत्र है। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है, पुलिस जांच में जुट गई है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें