समस्त छात्रसंघ पदाधिकारियों की मांग हुई पूरी, पद से हटाए गए परीक्षा नियंत्रक वी पी श्रीवास्तव।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में लगातार हो रही धांधली एवं अव्यवस्था के चलते आज छात्र प्रतिनिधियों द्वारा समस्त विषय विश्वविद्यालय कुलपति जी से बैठक कर उनके समक्ष रखा गया। हर सैमेस्टर मे ऐसा होता है कि अधिकांश महाविद्यालयों की पूरी की पूरी कक्षा ही परीक्षा देने के बाद भी परीक्षा में अपसेंट दर्शा दी जाती है।
व अधिकांश फेल छात्रों को अपने रिजल्ट पर RTI के माध्यम से पता चलता है कि असल में वह पास है, परंतु इन सभी प्रक्रियाओं में छात्र का अधिकांश समय व शुल्क बेवजह व्यर्थ हो जाता है। कई बार परीक्षा नियंत्रक जी द्वारा कुछ छात्र नेताओं का व्यक्तिगत नाम लेकर छात्रों को यह कहकर संबोधित किया गया कि छात्र नेता खाली हिंसा भड़काने का काम करते हैं, एवं छात्रों को छात्र नेताओं के संपर्क में नहीं आना चाहिए। परीक्षा नियंत्रक जी के इस बयान से भी अधिकांश छात्र नाराज थे।
समस्त छात्र प्रतिनिधियों द्वारा कुलपति जी से परीक्षा नियंत्रक पर तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई करने की मांग करी गई।
माननीय कुलपति जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा नियंत्रक विजय प्रकाश श्रीवास्तव का उनके परीक्षा नियंत्रक के पद से स्तीफा लिया गया। व माननीय कुलपति जी द्वारा छात्र प्रतिनिधियों को यह आश्वासन दिया गया कि आगे से विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षा परिणामों में ऐसी कोई गड़बड़ी देखने को नहीं मिलेगी।
बैठक में विश्वविद्यालय कुलपति डॉ एन के जोशी, पूर्व विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ वी पी श्रीवास्तव, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ हेमंत बिष्ट, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एल आर्य , एवं छात्र प्रतिनिधियों में पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष त्यूणी ( चकराता) कालेज प्रमेश रावत , अर्जुन नेगी, प्रदीप उनियाल , गोविंद शर्मा, मनीष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें