*शराबियों को लगातार मिल रहा दून पुलिस की बस सेवा का लाभ*
*सार्वजनिक स्थानों पर खुले स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध जारी दून पुलिस का अभियान*
*अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 45 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा लाया गया थाने*
*सभी का पुलिस एक्ट में किया गया चालान, वसूला 11250/- रुपये का जुर्माना, दी गई सख्त हिदायत*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशन पर सम्पूर्ण जनपद में अभियान लगातार है जारी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 10-09-2025 की रात्रि में पुलिस द्वारा प्रेमनगर क्षेत्र में प्रेमनगर बाजार, नन्दा की चौकी, सुद्धोवाला, झाझरा, बिधोली, पौंधा में तथा रायपुर क्षेत्रान्तर्गत मालदेवता रोड, थानो रोड, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रोड पर सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पी रहे कुल 45 व्यक्तियो को सरकारी वाहन से थाने पर लाया गया व पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 45 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 11250/- रू0 का जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान 02 वाहनों को पुलिस द्वारा सीज किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
