हवाई सेवाओं का विस्तार…अब वायु सेना के हाथ में चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों का संचालन
प्रदेश सरकार उड़ान योजना के तहत सीमांत जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही समसामरिक जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ और चमोली जिले की गौचर हवाई पट्टी का संचालन वायु सेना करेगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी। प्रदेश सरकार की ओर से 450 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होगा।
प्रदेश सरकार उड़ान योजना के तहत सीमांत जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही समसामरिक जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी का संचालन वायु सेना को सौंपने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पर बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से करने पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है।
वहीं, प्रदेश सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू किया जाएगा। 450 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में हवाई सेवा शुरू करने के लिए एक किमी. लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी। इस हवाई पट्टी के निर्माण में भी वायु सेना तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।
प्रदेश के सीमांत जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार जरूरी है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही समसामरिक जरूरतों की भी पूर्ति संभव होगी। इसके लिए एयरफोर्स का भी सहयोग लिया जाएगा। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का शीघ्र विस्तार किया जाएगा।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
