एलायंस एयर आगामी 12 जनवरी से देहरादून-प्रयागराज के बीच अपनी सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा। जिससे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, गढ़वाल और दूसरे जिलों के श्रद्धालुओं को फ्लाइट से सफर कर प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने का मौका मिलेगा। एलायंस एयर का विमान देहरादून एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को लेकर शाम 4:25 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगा।
यह फ्लाइट करीब दो घंटे की उड़ान के बाद शाम 6:20 बजे प्रयागराज में उतरेगी। एलायंस की यह उड़ान प्रयागराज से श्रद्धालुओं को लेकर शाम 6:50 बजे उड़ान भरकर करीब दो घंटे बाद रात्रि 8:45 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर उतरेगी। प्रयागराज की यह उड़ान सप्ताह में सिर्फ दो दिन रविवार और मंगलवार को संचालित की जाएगी। कंपनी अपने 72 सीटर विमान से इस हवाई रूट पर सेवाएं शुरू करेगी। एयरपोर्ट सूत्रों और कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि इस उड़ान को शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। वहीं इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें