एम्स की हेली एंबुलेंस सेवा 29 अक्टूबर को होगी शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी चिकित्सा संस्थान होगा जहां हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होगी।
एम्स की बहु प्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा का इतंजार अब समाप्त होने को है। 29 अक्तूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान है जहां हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी।
20 सितंबर 2022 को तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की थी। काफी लंबे समय से उक्त सेवा के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ। उक्त सेवा केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होगी। हर माह कम से कम 30 उड़ाने आवश्यक हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें