अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ एम्स, केंद्रीय मंत्री नड्डा और सीएम धामी ने किया उद्घाटन
मंगलवार से एम्स ऋषिकेश में पीईटी सीटी मशीन (पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी) सुविधा उपलब्ध हो गई है।
.पांचवें दीक्षांत समारोह के बाद एम्स ऋषिकेश को कई सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। जिसके बाद यहां इन सुविधाओं का विधिवत संचालन शुरू हो गया है।
पीईटी सीटी मशीन
मंगलवार से एम्स ऋषिकेश में पीईटी सीटी मशीन (पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी) सुविधा उपलब्ध हो गई है। पीईटी सीटी मशीन प्रारंभिक चरण में कैंसर का पता लगाने में मदद करता है। इस मशीन से एमआरआई की अपेक्षा कैंसर की जांच व पहचान जल्दी होती है। साथ ही यह मशीन उपचार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस मशीन से उपचार का सबसे बड़ा फायदा यह है कि उपचार के दौरान केवल उसी कोशिका को टारगेट करती है, जो कैंसर से प्रभावित है। अन्य अंगों या कोशिकाओं पर यह कोई प्रभाव नहीं डालती है। जिससे इसके दुष्परिणाम नहीं होते हैं। जबकि कैंसर के अन्य उपचार विधियों में कैंसर प्रभवित अंगों के साथ ही अन्य अंगों या कोशिकाएं उपचार के दौरान प्रभावित होती हैं।
पैक्स
एम्स में अब पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। यह मशीन ट्राॅमा सेंटर में स्थापित की गई है। पैक्स का उपयोग एक्सरे, सीटी स्कैन और एमआरआई और अन्य इमेजिंग तकनीकों से प्राप्त छवियों को प्रबंधित करने में किया जाता है। रेडियोलाॅजी विभाग में काम आने वाली चित्र संग्रहण और संचार प्रणाली (पैक्स) एक ऐसी इमेजिंग तकनीक है जिससे डिजिटल छवियों और संबंधित डेटा को सुरक्षित रूप से संग्रहित और प्रसारित किया जाता है।
इंटीग्रेटेड मेडिसिन
आयुष विभाग में यह रोगी-केंद्रित देखभाल आयुष प्रणालियों को पारंपरिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करेगा। एक की स्थान पर यह समग्र स्वास्थ्य का द्योतक है। इसमें एकीकृत चिकित्सा विभागों की स्थापना, एकीकृत ओपीडी का संचालन, एकीकृत आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन, आयुष पेशेवरों और चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना, टेली आयुष सेवाएं और योगा हाॅल की सुविधाएं मिलेंगी।
सेंटर फॉर एडवांस्ड पिडियाट्रिक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से स्थापित 42 बेड वाले सेंटर फाॅर एडवांस्ड पिडियाट्रिक (सीएपी) आईसीयू का भी विधिवत संचालन शुरू हो गया है। यहां एक माह से अधिक और 14 वर्ष तक की उम्र के उन सभी बच्चों का इलाज किया जाता है जो गंभीर किस्म की बीमारी से ग्रसित होते हैं। इसमें जनरल वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू और एचडीयू सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। बाल रोगियों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संस्थान में यह स्वास्थ्य सुविधा विकसित की गयी है। इस केंद्र को ट्राॅमा सेंटर के निकट स्थापित किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
