*कृषि मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर स्थित औद्यानिक परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण*
काशीपुर, । प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को काशीपुर स्थित औद्यानिक परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र (राजकीय उद्यान काशीपुर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उद्यान में विकसित विभिन्न फसलों, फलों एवं सब्जियों के उत्पादन की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि राजकीय प्रजनन उद्यान, काशीपुर में आम, अमरूद, लीची, अनार, नीबू सहित विभिन्न पौध प्रजातियों के ग्राफ्टेड पौधे तैयार किए जाते हैं। उद्यान में आम की रंगीन प्रजातियाँ जैसे—पूसा अरुणिमा, अरुणिका, पूसा लालिमा, श्रेष्ठ, केसर, अम्बिका आदि तैयार की जा रही हैं। इसके अलावा मल्लिका और आम्रपाली जैसी लोकप्रिय प्रजातियों के ग्राफ्टेड पौधे भी तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं।
अधिकारियों ने यह भी अवगत कराया कि उद्यान में आलू को ब्रीडर सीड से फाउंडेशन सीड में विकसित किया जाता है, जबकि किसानों को प्याज पौध बिना लाभ–हानि के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान में केंद्र में 30,000 ग्राफ्टेड पौध, 25,00,000 प्याज पौध तथा लगभग 1000 क्विंटल आलू बीज उत्पादन का कार्य प्रगति पर है।
कृषि मंत्री जोशी ने आलू फॉर्म का भी अवलोकन किया और वहां अपनाई जा रही उन्नत कृषि तकनीकों की सराहना की। विभागीय अधिकारियों द्वारा फलों व सब्जियों के उत्पादन, अनुसंधान एवं भविष्य की योजनाओं पर पावर प्वॉइंट प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आम की ‘लालिमा’ प्रजाति के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं पौध उत्पादन को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने उद्यान की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए अनुसंधान और प्रशिक्षण गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी सतीश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





