टिहरी जनपद के जाखणीधार विकासखंड के लामणीधार के जेलम में स्वीकृत 50 बेड के आयुष अस्पताल को लेकर वर्तमान विधायक किशोर उपाध्याय के द्वारा अन्यत्र भूमि चयनित करने को लेकर पूर्व विधायक धन सिंह नेगी और वर्तमान विधायक किशोर उपाध्याय के बीच जमकर राजनीतिक गरमाने लगी है।
इसके चलते आयुष अस्पताल स्वीकृत स्थान जेलम में निर्माण कार्य को करवाने एवं अस्पताल को अन्यत्र जगह ना बनवाने को लेकर टिहरी के पूर्व विधायक धन सिंह नेगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन और वर्तमान विधायक किशोर उपाध्याय खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को विज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि स्वीकृत 50 बेड के आयुष हॉस्पिटल के निर्माण कार्य में ढाई करोड़ की धनराशि खर्च होने के बावजूद 3 सालों से निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है और अन्यत्र अब अस्पताल के लिए भूमि चयनित की जा रही है। उन्होंने सरकार से और प्रशासन से मांग की है स्वीकृत स्थान पर ही अस्पताल का निर्माण किया जाए और निर्माण नहीं किया जाएगा तो न्यायालय की श्ररण में जाएंगे बल्कि और भी उग्र आंदोलन क्षेत्र वासी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
