यूसीसी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर बोले सीएम धामी- जल्द प्रदेश में लागू होगा कानून
उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी का कानून तो पारित कर दिया था, लेकिन अनुसंधान रिपोर्ट को अभी तक पर्दे में रखा था। आज अनुसंधान रिपोर्ट को जनता के सामने रख दिया गया है।
नियम एवं क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई समान नागरिक संहिता उत्तराखंड की रिपोर्ट को आज सार्वजनिक कर दिया है। रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर सीएम धामी ने कहा कि जन-जन में यूसीसी को लेकर एक जिज्ञासा थी, अब इसकी रिपोर्ट को https://ucc.uk.gov.in पर सार्वजनिक कर दिया गया है। जल्द ही इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। निश्चित रूप से यूसीसी के लागू होने के बाद कई कानूनों की जटिलताएं समाप्त होंगी, लोगों को आसानी से न्याय मिल सकेगा
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी का कानून तो पारित कर दिया था, लेकिन अनुसंधान रिपोर्ट को अभी तक पर्दे में रखा था। आज अनुसंधान रिपोर्ट को जनता के सामने रख दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें