31 जुलाई को केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद नुकसान का आंकलन, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग का 48 करोड़ 36 लाख के नुकसान का प्रस्ताव
विगत 31 जुलाई को केदारनाथ धाम में आई आपदा के बाद विभागीय अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के कुल 41 प्रस्ताव में 48 करोड़ 36 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि जिन 41 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें लोक निर्माण विभाग के 19 प्रस्ताव पर जिनकी लागत 29 करोड़ 34 लाख और सिंचाई विभाग के 12 प्रस्तावों पर जिनकी लागत 19 करोड़ एक लाख है कुल 41 प्रस्तावों पर जिनकी लागत 48 करोड़ 36 लाख है उनको स्वीकृति प्रदान कर जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि आपदा के बाद यात्रा रूट को व्यवस्थित करने और नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करने का प्रयास जारी है जिससे तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न होने पाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें