कार की टक्कर के बाद बोनट पर गिरा बाइक सवार, एक किमी तक घसीटता रहा ड्राइवर; देखने वाले रह गए सन्न
Haridwar Crime शिव चौक पर एक बाइक सवार कार की टक्कर के बाद उसके बोनट पर गिर पड़ा और चालक उसे करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा। बोनट में फंसा बाइक सवार मदद के लिए चीखता रहा लेकिन आरोपित चालक नहीं रुका। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित की तलाश कर रही है। घायल बाइक सवार का इलाज चल रहा है।
शिव चौक पर एक बाइक सवार कार की टक्कर के बाद उसके बोनट पर गिर पड़ा, जिसके बाद चालक करीब एक किलोमीटर तक कार को दौड़ाता रहा। इस दौरान बेकाबू गति से दौड़ रही कार के बोनट में फंसा बाइक सवार मदद के लिए चीखता रहा।
जब भीड़ ने कार का पीछा किया, तब चालक बाइक सवार को सड़क पर गिराकर भाग निकला। गंभीर घायल बाइक सवार का रुड़की के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपित कार चालक की तलाश में जुट गई है। इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
घटना गुरुवार दोपहर करीब दो बजे की है। पुलिस के अनुसार, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में रहने वाले कादिर अली (25) बाइक से खरीदारी के लिए झबरेड़ा बाजार जा रहे थे। जैसे ही वह शिव चौक पर पहुंचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कादिर उछलकर कार के बोनट पर जा गिरे। इस पर चालक ने कार रोकने के बजाय, उसकी गति बढ़ा दी। बोनट में फंसे कादिर कार रुकवाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन चालक कार को दौड़ाता रहा। आसपास के लोग भी शोर मचाते रहे, लेकिन चालक ने एक नहीं सुनी। ऐसे में कुछ राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार का पीछा किया।
कादिर को सड़क किनारे गिराकर भाग निकला कार सवार
यह देखकर कार चालक ने घटनास्थल से करीब एक किमी दूर गोरखनाथ मंदिर के पास एकाएक ब्रेक लगाकर कादिर को सड़क किनारे गिरा दिया और फिर भाग निकला। तब तक कादिर लहूलुहान हो चुके थे। आसपास के लोगों ने उन्हें झबरेड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया और स्वजन को सूचना दी। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद कादिर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
अज्ञात कार चालक के विरुद्ध तहरीर दी
झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कादिर के दोनों हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर है। उनके स्वजन ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध तहरीर दी है, जिसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें