UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-रक्षाबंधन के बाद रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ट्रेनों के रूट बदले-कुछ डायवर्ट

NewsHeight-App

रक्षाबंधन के बाद रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ट्रेनों के रूट बदले-कुछ डायवर्ट

अमृतसर, जयनगर क्लोन एक्सप्रेस 27 अगस्त तक और अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर समर एक्सप्रेस ट्रेन 30 अगस्त तक निरस्त की गई है। इनके अलावा और कई गाड़ियां भी इस दौरान प्रभावित होंगी।

 

 

इनमें दरभंगा,…..रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद वापस अपने घर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ट्रेनों के संचालन में गड़बड़ाने से उन्हें परेशानी हो सकती है। रेलवे में स्टेशनों पर निर्माण कार्य के साथ ही ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड करने का काम तेजी से चल रहा है।इससे ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। यूपी के लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद गाजियाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, मेरठ, गोरखपुर, आदि शहरों से सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों के यात्रियों की भी परेशानी बढ़ सकतीं हैं।

दो महीने से लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की ट्रेनें भी बाधित हैं। पंजाब के फिरोजपुर मंडल में अमृतसर साहनेवाल के बीच ट्रैक पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इससे अगले दो हफ्ते ट्रेनों का सफर और मुश्किल हो जाएगा।इसकी वजह से जयनगर, अमृतसर, जयनगर क्लोन एक्सप्रेस 27 अगस्त तक और अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर समर एक्सप्रेस ट्रेन 30 अगस्त तक निरस्त की गई है। इनके अलावा और कई गाड़ियां भी इस दौरान प्रभावित होंगी। इनमें दरभंगा, अमृतसर, दरभंगा, अंत्योदय एक्सप्रेस 24 अगस्त को अंबाला स्टेशन पर ही रुक जाएगी।

25 अगस्त में यह ट्रेन वहीं से वापस दरभंगा रवाना होगी। सहरसा अमृतसर, जनसाधारण एक्सप्रेस भी 25 अगस्त को चंडीगढ़ स्टेशन पर ही खड़ी हो जाएगी। 19 और 26 अगस्त में वही से यह ट्रेन चंडीगढ़ से सहरसा के लिए चलेगी। कुछ गाड़ियां रेगुलेशन (अपनी निर्धारित समय से लेट) करके चलाई जाएंगी।

अगला लेख V

इनमें अमृतसर सहरसा, अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 22, 23 व 25 अगस्त में फिरोजपुर रेलवे स्टेशन पर 25 मिनट अधिक रोककर रखा जाएगा। अमृतसर टाटानगर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस 23 अगस्त में और अमृतसर गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस 25 अगस्त को फिरोजपुर में 20 मिनट अधिक रुकेगी।

अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस भी 24 अगस्त को अमृतसर से एक घंटा लेट चलकर आगे के स्टेशनों पर 1-1 घंटे लेट पहुंचेगी। कुछ गाड़ियों का रूट भी बदला गया है। योगनगरी ऋषिकेश से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, हेमकुंड एक्सप्रेस, लालकुआं से अमृतसर एक्सप्रेस, कोलकाता से अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्सप्रेस व कोलकाता से अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन का रूट अंबाला कैंट, राजपुरा, धुरी, लुधियाना होकर डाइवर्ट रहेगा। देहरादून से अमृतसर एक्सप्रेस 24 व 25 अगस्त को अंबाला कैंट, लुधियाना होते हुए चलेगी।

रेल सेवा बेहतर बनाने के लिए विभाग काम कर रहा है। इस दौरान सुरक्षा के लिए ब्लॉक लेना पड़ता है। मुसाफिरों को असुविधा से बचाने के लिए इसकी जानकारी एडवांस में दे दी जाती है।

आदित्य गुप्ता, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: newsheight76@gmail.com

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: newsheight76@gmail.com
Call: +91 9837825765

To Top