अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के साथ हो रहे भेदभाव के सन्दर्भ में।
उपर्युक्त विषयक उत्तराखण्ड माध्यामिक शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के पत्र संख्या -47/ उ०मा०शि०संघ /2024-25/ दिनांक 24 जून 2024 निदेशालय को प्राप्त हुआ है जिसमें अनुरोध किया है कि अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के साथ विभाग द्वारा शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रमों में हमेशा भेदभाव किया जा रहा है. साथ ही अशासकीय विद्यालयों का परिषदीय परीक्षाफल उत्तम रहता है,
परन्तु विभाग द्वारा संचालित सुपर 100 कार्यक्रम में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को सम्मिलित नहीं किया जाता है । शैक्षिक गतिविधियों में भी विभाग द्वारा इस प्रकार के पत्र निर्गत किये जाते हैं जिसमें स्पष्ट लिखा रहता है कि सम्बन्धित प्रतियोगिता/कार्यक्रम में केवल राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राएं ही प्रतिभाग करेंगें जो कि अशासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है, विभाग द्वारा संचालित शैक्षिक उन्नयन सम्बन्धित समस्त कार्यक्रमो / प्रतियोगिताओं में राजकीय विद्यालयों की भाँति अशासकीय विद्यालयों में अध्ययननत् छात्र/छात्राओं को सम्मिलित किये जाने का अनुरोध किया गया है
अतः उत्तराखण्ड माध्यामिक शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के उक्त वर्णित पत्र की छायाप्रति संलग्न कर इस आशय से प्रेषित की जा रही है कि पत्र में उल्लेखित बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही करने का कष्ट करें। संलग्नक यथोपरी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें