UTTRAKHAND NEWS

Big breaking :-आखिरकार सीएम ने सतपाल की सुन ली, अफसरों की ACR लिखने पर मंत्री एक स्वर, अगली कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

 

 

देहरादून। आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की गुहार सुन ही ली जी हाँ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने नौकरशाहों की एसीआर लिखने का अधिकार देने का मुद्दा फिर उठाया। अन्य मंत्रियों के भी खुलकर समर्थन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने मुख्य सचिव डा.एसएस संधु को यह प्रस्ताव अगली कैबिनेट में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

 

 

 

सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट बैठक के दौरान महाराज ने फिर एसीआर का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में कैबिनेट मंत्रियों को यह अधिकार है तो फिर उत्तराखंड में क्यों नहीं हो सकता। महाराज की इस बात का सबसे पहले प्रेमचंद अग्रवाल व सुबोध उनियाल ने समर्थन किया। इसके बाद अन्य मंत्रियों ने भी इसकी जोरदार पैरवी की।

 

 

 

कैबिनेट मंत्रियों के एक सुर में यह मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर मौजूद मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को अगली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। हालांकि, बाद में मुख्य सचिव से पूछे जाने पर कहा कि यह कैबिनेट के एजेंडे में शामिल नहीं था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें

👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 गूगल न्यूज़ ऐप पर फॉलो करें


अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -

👉 www.thetruefact.com

👉 www.thekhabarnamaindia.com

👉 www.gairsainlive.com

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

To Top