देश की 2400 मेगावाट की महत्वपूर्ण टिहरी डैम परियोजना के 35 दिनों के सटडाउन के बाद एक बार फिर से टिहरी बांध से विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। दरअसल 35 दिनों तक THDC ने टिहरी डैम के 1000 मेगावाट की पीएसपी परियोजना के सिविल कार्यों के लिए 35 दिनों तक पूरी तरह से शटडाउन किया था।
जिसके चलते 1000 मेगावाट की टिहरी डैम और 400 मेगावाट की कोटेश्वर बांध परियोजना विद्युत उत्पादन पूरी तरह से बंद किया गया था। साथ ही डैम से पानी छोड़ना भी बंद किया गया था। और पीएसपी परियोजना के सिविल कार्य पूर्ण होने के बाद टिहरी डैम से विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया है। जबकि रविवार को कोटेश्वर डैम से भी विद्युत उत्पादन शुरू होगा। इस दौरान THDC के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने कहा कि पीएसपी परियोजना की पहली टरबाइन की कमीशन अगस्त माह से शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें