अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी, आज से काम भी ठप रखने का लिया निर्णय, तीन घंटे तक जाम सड़क
राजधानी दून में अधिवक्ताओं का धरना जारी है। बार एसोसिएशन ने आज से काम भी ठप रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता रैन बसेरा प्रस्ताव रद्द करके चैंबर के लिए भूमि देने की मांग कर रहे हैं।
पुरानी जिला जज अदालत के सिविल परिसर में रैन बसेरा बनाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ जिले के अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी है। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को हरिद्वार रोड दो घंटे जाम रखी। वहीं आज बुधवार को तीन घंटे चक्का जाम किया।
बार एसोसिएशन देहरादून की ओर से कहा गया है कि जब तक प्रशासन उन्हें अनसुना करता रहेगा वह प्रदर्शन का समय बढ़ाते रहेंगे। प्रदर्शन के चलते अब कामकाज भी ठप रखने का फैसला लिया गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने कहा कि प्रदर्शन के चलते दोपहर 1:30 बजे तक बस्ते, टाइपिंग, स्टांप बिक्री समेत अन्य कार्य पूरी तरह बंद रहेंगे।
वकीलों की मांग है कि रैन बसेरा का प्रस्ताव रद्द करके उसी जगह चेंबर निर्माण के लिए भूमि दी जाए। इस मांग के साथ सैकड़ों वकीलों ने हरिद्वार रोड पर सुबह करीब 10:30 से 12:30 बजे तक चक्का जाम रखा जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
पुलिस को रूट डायवर्ट करना पड़ा। बड़ी संख्या में वकील सड़क पर बैठे थे जिन्हें कई वकील नेताओं ने संबोधित किया। बार एसोसिएशन के सचिव राजबीर बिष्ट ने कहा कि सांकेतिक धरना-प्रदर्शन का समय लगातार बढ़ाया जा रहा है। पहले दिन एक घंटे, दूसरे दिन दो घंटे और तीसरे दिन तीन घंटे चक्का जाम रखा जाएगा। दूसरे दिन के प्रदर्शन में उनसे किसी प्रशासनिक अधिकारी ने संपर्क नहीं किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





