आयुर्वेद विवि में प्रशासकीय व वित्तीय अनियमितता, वित्त विभाग ने तलब की कार्रवाई की रिपोर्ट
आयुर्वेद विवि में वित्त विभाग ने दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नियम विरुद्ध दिए गए वित्तीय लाभ की वसूली करने की शर्त पर विवि को 125 करोड़ की राशि जारी थी। धनराशि मिलने के बाद विवि ने कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को नहीं दी।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में प्रशासकीय व वित्तीय अनियमितताओं पर वित्त विभाग ने कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में वित्त विभाग ने सचिव आयुष को पत्र जारी कर एक सप्ताह में जवाब देने को कहा है।आयुर्वेद विवि में कर्मचारियों के नियम विरूद्ध पदोन्नति व अन्य वित्तीय अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए वित्त विभाग ने विश्वविद्यालय को दी जाने वाली राशि रोक थी
वित्तीय वर्ष 2023-24 में वित्त विभाग ने दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नियम विरुद्ध दिए गए वित्तीय लाभ की वसूली करने की शर्त पर विवि को 125 करोड़ की राशि जारी थी। धनराशि मिलने के बाद विवि ने कार्रवाई की रिपोर्ट शासन को नहीं दी।
अपर सचिव वित्त डॉ. अहमद इकबाल की ओर से सचिव आयुष को पत्र जारी कर विश्वविद्यालय में नियम विरूद्ध वित्तीय लाभ प्राप्त करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा गलत तरीके से वेतन निर्धारण कर दिए गए वित्तीय लाभ कर्मचारी या जिम्ममेदार अधिकारियों से वसूली की कार्रवाई पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





