6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी पर अड़े शिक्षक
देहरादून। शिक्षा विभाग के अधिकारियों और राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच आज निदेशालय में हुई बैठक बेनतीजा रही। शिक्षक, 6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय पर तालाबंदी पर अड़े रहे।
निदेशालय में आयोजित बैठक में अपर निदेशक/प्रभारी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षा विभाग सदैव शिक्षक हितों के प्रति संवेदनशील है। शिक्षकों की मांगों पर शासन स्तर पर कार्रवाई गतिमान है। हम सभी का दायित्व है कि हम ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी प्रकार का छात्रहित प्रभावित हो । उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे तालाबन्दी के कार्यक्रम को स्थगित कर दें ताकि कार्यालयी कार्यों में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
बैठक में मौजूद संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि आज तक शिक्षकों को आश्वासन की सिवा और कुछ नहीं मिली। अब मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही 6 नवंबर को निदेशालय पर तालाबंदी का कार्यक्रम यथावत रहेगा।
बैठक में अपर निदेशक/प्रभारी निदेशक, माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट, संयुक्त निदेशक डा० आनन्द भारद्वाज, उपनिदेशक कुंवर सिंह रावत, राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रान्तीय महामंत्री रमेश चन्द्र पैन्युली, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह नेगी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें