रुद्रनाथ में प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत हुईं अभिनेत्री सारा, पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ
रुद्रनाथ में प्राकृतिक सुंदरता से अभिभूत हुईं अभिनेत्री सारा, पहाड़ी व्यंजनों का उठाया लुत्फ
फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को देखकर अभिभूत हो गईं। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ का यह स्थान बहुत ही खूबसूरत, रमणीक और मन को मोहित करने वाला है।
अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार को रुद्रनाथ ट्रैक के लिए आईं। हेलिकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचने के बाद वह रुद्रनाथ के लिए निकलीं। उन्होंने गंगोलगांव से अपनी यात्रा शुरू की और रात्रि विश्राम ल्वींठी बुग्याल में किया।
बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने ल्वींठी बुग्याल से रुद्रनाथ के लिए प्रस्थान किया। 18 किमी पैदल ट्रैक को पार करते हुए सारा अली खान रुद्रनाथ पहुंचीं। उन्होंने भगवान रुद्रनाथ और फिर सरस्वती कुंड के दर्शन किए। सारा अली खान सुबह मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान मौजूद रहेंगी।
पहाड़ी व्यंजनों का लिया लुत्फ, गंगोल गांव से गया पहाड़ी नाश्ता
रुद्रनाथ की यात्रा पर आईं सारा अली खान ने पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ लिया। उनके लिए पहाड़ी नाश्ता गंगोल गांव में स्थित एसजीआर नमो नारायण होम स्टे से गया। होम स्टे के प्रबंधक भूपेंद्र गड़िया ने बताया कि सारा अली खान के लिए मंडुवे की रोटी, हरी सब्जी, पहाड़ी चटनी, छाछ भेजा गया।
वापसी में भी उनके लिए पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं रुद्रनाथ में होटल संचालक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सारा अली खान अचानक उनके होटल में पहुंचीं। उन्होंने पहाड़ी राजमा, चावल, घर की बड़ी और आलू की सब्जी का स्वाद लिया। वह यहां की खूबसूरती को देखकर प्रसन्न नजर आईं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
