पेड़ कटान मामले में कैबिनेट मंत्री के पुत्र पर होगी कार्यवाही,वन मंत्री ने मामले में जल्द जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश।
देहरादून- सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल द्वारा लाल डांग रेंज के यमकेश्वर क्षेत्र में रिजॉर्ट बना रहे हैं।जहां रिजॉर्ट बनाने के लिए मंत्री के पुत्र पीयूष अग्रवाल द्वारा 26 पेड़ काट दिए गए है,जिसमें दो पेड़ संरक्षित प्रजाति के काटने का आरोप मंत्री के पुत्र पर लगा है। पेड़ कटान मामले में वन विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल भी इस मामले में सख्त नजर आ रहे है। मंत्री ने मामले में जल्द जांच कर कार्रवाई के निर्देश विभाग को दिये हैं। वन मंत्री ने कहा है कि नेता हो या मंत्री या कोई कितना भी बड़ा आदमी हो कानून अपना काम करेगा।
वहीं कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई सही तरीके से होनी चाहिए व मामले में लीपा पोती विभाग के अधिकारी और मंत्री द्वारा नहीं की जानी चाहिए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें