अल्टीमेटम के बाद एक्शन: सीएम ने तलब किया गड्ढामुक्त सड़कों का ब्योरा, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश
सीएम ने निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे हर हाल में पूरा कर लिया जाए। जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है
अभियान में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश सीएम आवास पर हुई समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने बैठक में अभियान के तहत निर्धारित समय-सीमा में गड्ढामुक्त हुईं सड़कों का ब्योरा तलब किया। सीएम ने निर्देश दिए कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे हर हाल में पूरा कर लिया जाए। जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बता दें कि मुख्यमंत्री ने 15 अक्तूबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद उन्होंने 10 दिन की और मोहलत दी थी। हालांकि, लोनिवि की ओर से लक्ष्य के हिसाब से सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया जा रहा, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय के पास अभी भी सड़कों के गड्ढामुक्त न होने की शिकायतें पहुंच रही हैं
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए
सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि त्योहारों के दृष्टिगत राज्य के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। स्थानीय उत्पादों की बिक्री की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की खरीद जरूर करें। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा। उन्होंने त्योहारों को देखते हुए मिलावटखोरी से बचाव के लिए चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। कहा, खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग ली जाए और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए लोगों को आवाजाही में अनावश्यक परेशानी न हो
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें