महिला से छेड़छाड़ का आरोपी युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, हुआ घायल
एक युवती ने थाना सादाबाद पर तहरीर दी कि वह अपनी पुत्री के साथ अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में अभियुक्त रिजवान ने उसकी पुत्री का हाथ पकड़कर छेड़खानी की। विरोध करने पर युवक ने जाति सूचक शब्द व गाली-गलौज की।
हाथरस की सादाबाद पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी युवक को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
27 सितंबर को एक युवती ने थाना सादाबाद पर तहरीर दी कि वह 26 सितंबर को शाम 08.30 बजे अपनी पुत्री के साथ अपने घर जा रही थी, तभी रास्ते में अभियुक्त रिजवान ने उसकी पुत्री का हाथ पकड़कर छेड़खानी की। विरोध करने पर युवक ने जाति सूचक शब्द व गाली-गलौज की
27 सितंबर को सादाबाद पुलिस टीम को रात में गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम बढार में महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक सादाबाद मुरसान रोड से धनौली मोड़ पर खड़ा है । वहां पहुंचकर अभियुक्त रिजवान को पकड़ने का प्रयास किया गया, किन्तु अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुये सादाबाद-मुरसान रोड से धनौली जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रिजवान को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे घायल अभियुक्त घायल हो गया।
गिरफ्तारी
रिजवान पुत्र सफीक निवासी ग्राम बढार थाना सादाबाद जनपद हाथरस
बरामदगी
एक तमंचा 315 बोर
एक जिंदा कारतूस
एक खोखा कारतूस 315 बोर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
