UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-अपहरण का आरोपी दबोचा, नाबालिक सकुशल बरामद, किशोरी अपहरण में अन्य समुदाय के युवक था आरोपित, पुलिस की चौतरफा छापेमारी देख कश्मीर भागने की फिराक में था आरोपी

NewsHeight-App

सामाजिक वैमनस्यता का कारण बन रहे नाबालिक अपहरण प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया पटाक्षेप

♦️अपहरण का आरोपी दबोचा, नाबालिक सकुशल बरामद

♦️किशोरी अपहरण में अन्य समुदाय के युवक था आरोपित

♦️पुलिस की चौतरफा छापेमारी देख कश्मीर भागने की फिराक में था आरोपी

♦️डॉग स्क्वॉड और फोर्स ने खंगाले खेत, ड्रोन कैमरे से भी रखी जा रही थी नजर

🔲क्या था प्रकरण-

बाडीटीप लक्सर निवासी व्यक्ति द्वारा कोतवाली लक्सर पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए गांव के ही रहने वाले दूसरे समूदाय के युवक पर अपनी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी को भगा ले जाने की शिकायत दी। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 186/25 धारा 137(2) भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना के बाबत लक्सर कोतवाल द्वारा दी गई जानकारी को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा टीमों का गठन कर नाबालिक को जल्द सकुशल बरामद करने के निर्देश देते हुए सीआईयू रुड़की व हरिद्वार को टैक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी।

🔲उपद्रव की थी संभावना-

पीड़ित और आरोपी के अलग-अलग समुदाय से संबंध रखने के कारण कुछ अराजक तत्वों द्वारा प्रकरण को धार्मिक रुप देते हुए माहौल खराब करने का प्रयास करने की गुप्त सूचना मिलने पर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल व सीओ लक्सर नताशा सिंह को ग्राउंड जीरो पर बारीकी से नजर रखने के साथ ही उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए।

इस बीच दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प एवं पत्थरबाजी के बाद चौकी प्रभारी भिक्कमपुर द्वारा पथराव और शांति व्यवस्था प्रभावित करने के आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कर चिन्हित आरोपित की गिरफ्तारी सहित चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गई थी।

🔲दबाव के बीच पुलिस का एफर्ट-

ग्रामीण अंचल में बसे लक्सर क्षेत्र में घटी इस अपहरण की घटना को लेकर आमजनों के बीच काफी रोष था। स्थानीय लोग किशोरी की सकुशल बरामदगी के साथ ही आरोपी पक्ष के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही करने की मांग कर रहे थे।

ऐसे चौतरफा कार्यवाही के बीच स्वयं को संयत कर गठित पुलिस टीम ने आपस में तालमेल बनाकर कड़ी से कड़ी जोड़कर आरोपी युवक के छिपने वाले सम्भावित स्थानो पर तलाश के लिए दबिशे दी गयी। आरोपी के गन्ने के खेतो में व आस-पास क्षेत्रो में छिपे होने की सम्भावना पर गन्ने के खेतों में डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी अभियान चलाते हुए भारी पुलिस बल द्वारा कॉम्बिंग की गई। ड्रोन कैमरे की मदद से भी संभावित क्षेत्रों की निगरानी की गई।

🔲लगातार प्रयासों से मिली सफलता-

पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर चलाए गए अभियान से परेशान होकर आरोपी गन्ने के खेतो से अपर्ह्ता को लेकर अन्य स्थानो पर भागने को मजबूर हुआ। एहतियात के तौर पर भागकर जाने वाले सम्भावित ठिकानों/मार्ग पर पूर्व से ही पुलिस टीमें लगायी गयी थी।

लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार प्रकरण का अनावरण करने में सफलता हासिल करते हुए पुलिस टीम ने दिनांक 19.02.2025 को रात आरोपी वाजिद को उस समय बढकला फ्लाई ओवर के पास से सहारनपुर मार्ग से दबोचने में कामयाबी हासिल की जब वह अपहृता संग जम्मू कश्मीर भागने की फिराक में था। टीम ने आरोपी के चुंगल से अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया।

🔲पूछताछ में मिले सवालों के जवाब-

दिनांक 08.02.2025 को शाम आरोपी नाबालिक अपर्ह्ता को बहला फुसलाकर ग्राम बाडीटीप से गन्ने के खेतों में छिप गया था। पुलिस की घेराबन्दी के कारण आरोपी डर कर गन्नो के खेतो में छिपा रहा तथा गन्नो के खेतो में पुलिस लगातार तलाशी अभियान के कारण अपहृता को लेकर पैदल-पैदल छिपते-छिपाते गन्नो के खेतो से होकर उक्त स्थानो तक पहुचा था। आरोपी का मकसद अपहृता को लेकर सुरक्षित वाहन (ट्रक आदि) के जरीए कश्मीर जाने का था।

🔸पकड़ा गया आरोपित- वाजिद पुत्र मुस्तकीम निवासी बाडीटीप लक्सर

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top